भारत की जनगणना 2011
✍️भारत में पहली बार विधिवत जनगणना प्रारंभ हुई
Ans 1872 में ( लॉर्ड मेयो के समय )
✍️भारत में नियमित जनगणना की शुरूआत हुई
Ans 1881 में ( लॉर्ड रिपन के समय )
✍️आजाद भारत की पहली जनगणना हुई थी
Ans 1951 में ( जिसमें 14 सवाल पूछे गये थे )
✍️जनसंख्या का महान विभाजक तथा लघु विभाजक वर्ष कहलाता है
Ans क्रमश : 1921 तथा 1951
✍️जनगणना 2011 का शुभंकर ( आदर्श वाक्य हमारी जनगणना हमारा भविष्य ) था
Ans प्रगणक शिक्षिका
✍️विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है
Ans 11 जुलाई को
✍️जनगणना 2011 देश की जनगणना है
Ans 15 वी ( स्वतंत्र भारत की सातवीं )
✍️जनगणना 2011 ( जनगणना आयुक्त सी . चंद्रमौली ) में कुल कितने प्रश्न शामिल थे
Ans 29 ( कुल खर्च 2200 करोड़ )
✍️देश की कुल जनसंख्या ( जनसंख्या का अध्ययन जनांकिकी अथवा डेमोग्राफी ) है
Ans 121.08 करोड़
✍️जनगणना 2011 के अनुसार विश्व की जनसंख्या का भारत में निवास करती है
Ans 17.5 %
✍️भारत में पुरुषों की जनसंख्या है
Ans 62.32 करोड़ ( 51.47 % )
✍️भारत में महिलाओं की कुल जनसंख्या है
Ans 58.75 करोड़ ( 48.53 % )
✍️शिशु जनसंख्या ( 0-6 आयु समूह ) है
Ans 15.87 करोड़ ( 13.52 % )
✍️दशकीय जनसंख्या वृद्धि ( 2001-2011 ) तथा वार्षिक वृद्धि दर ( 2010-11 ) है
Ans क्रमश : 17.7 % तथा 1.64 %
✍️जनसंख्या घनत्व है
Ans 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी .
✍️लिंगानुपात है
Ans 943 महिलाएँ / 1000 पुरुष
✍️कुल साक्षरता दर है
Ans 73 %
✍️पुरुष साक्षरता दर है
Ans 80.9 %
✍️महिला साक्षरता दर है
Ans 64.6%
✍️सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है
Ans उत्तर प्रदेश ( 19.98 करोड़ )
✍️न्यूनत्तम जनसंख्या वाला राज्य है ।
Ans सिक्किम ( 6.10 लाख )
✍️सर्वाधिक जनसंख्या वाला केन्द्रशासित राज्य है।
Ans दिल्ली( 1.67 करोड़ )
✍️न्यूनत्तम जनसंख्या वाला केन्द्रशासित राज्य है ।
Ans लक्षद्वीप ( 64.47 हजार )
✍️जनसंख्या की दृष्टि से चार सबसे बड़े राज्य है ।
Ans उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र ,बिहार तथा प . बंगाल
✍️जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है ।
Ans थाणे( महाराष्ट्र , 1.10 करोड़ )
✍️जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है ।
Ans दिबांग घाटी ( अरूणाचल प्रदेश , 7948 )
✍️सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है।
Ans बिहार ( 1106 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी . )
✍️न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है ।
Ans अरुणाचल प्रदेश ( 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी . )
✍️सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला केन्द्रशासित प्रदेश है।
Ans दिल्ली ( 11,320 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी . )
✍️न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला केन्द्रशासित प्रदेश है।
Ansअण्डमान निकोबार द्वीप समूह ( 46 व्यक्ति / वर्ग किमो . )
✍️सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है ।
Ans उत्तर पूर्व , दिल्ली ( 37,346 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी . )
✍️न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।
Ans दिबांग घाटी ( अरूणाचल प्रदेश 1 व्यक्ति / वर्ग किमी . )
✍️सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य है ।
Ans केरल ( 1084 महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष )
✍️न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य है ।
Ans हरियाणा ( 879 महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष )
✍️सर्वाधिक लिंगानुपात वाला केन्द्रशासित प्रदेश है।
Ans पुडुचेरी ( 1037 महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष )
✍️न्यूनतम लिंगानुपात वाला केन्द्रशासित प्रदेश
Ans दमन एवं दीव ( 618 महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष )
✍️सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है ।
Ans माहे ( पुडुचेरी ) ( 1176 महिलाएँ प्रति 1000 प्ररुप )
✍️न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला
Ans दमन ( दमन एवं दीव ) ( 533 महिलाएँ / 1000 पुरुष )
✍️सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य है ।
Ans केरल ( 94 % )
✍️न्यूनतम साक्षरता वाला राज्य है सर्वाधिक साक्षरता वाला केन्द्रशासित प्रदेश है।
Ans बिहार ( 61.8 % )
✍️न्यूनतम साक्षरता वाला केन्द्रशासित प्रदेश है।
Ans दादर एवं नागर हवेली ( 76.2 % )
✍️सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है।
Ans सरचीप ( मिजोरम ) ( 98.76 % )
✍️न्यूनतम साक्षरता वाला जिला है।
Ans अलीराजपुर ( मध्य प्रदेश ) ( 37.22 % )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें